अन्ना से मिलने पहुंचीं केजरीवाल की बेटी हर्षिता ,रालेगण सिद्धि को लेकर प्रभावित

हर्षिता से मुलाकात के दौरान अन्ना ने अपने गांव को विकसित करने को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा किया

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Photo Credits: PTI)

महाराष्ट्र : समाजसेवा अन्ना हजारे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बीच भले ही मनमुटाव है. मगर फिर भी केजरीवाल की बेटी हर्षिता अन्ना हजारे से मिलने उनके गांव रालेगण सिद्धि गई हुई है. हर्षिता के साथ उनके चाचा यानि अरविन्द केजरीवाल के भाई भी मिलने के लिए गए है. हर्षिता दिल्ली आईआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग की पढाई कर रही है. उसका गांव के प्रति काफी लगाव है. वे अन्ना हजारे से मिलकर जानना चाहती है कि उन्होंने अपने गांव का कैसे विकसित किया .

हर्षिता से मुलाकात के दौरान अन्ना ने अपने गांव को विकसित करने को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. अहम मुद्दों में अन्ना हजारे ने प्रदूषण के बारे में खास तौर से कहा. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर देश में पेट्रोल डीजल कोयला का इस्तेमाल तेजी के साथ हो रहा है. जिसके कारण देश में प्रदूषण बढ़ रहा  है. इसे रोकने की जरूरत है क्योंकि इस प्रदूषण से लोग बीमार हो रहे है. देश में बढ़ने वाला प्रदूषण तभी कम होगा जब सरकार गांव को विकसित करेंगी.

केजरीवाल की बेटी अभी पढाई कर रही है .पिछले साल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान  हर्षित को पिता के साथ कैपेनिंग करते हुए नजर आई थी  और आज समाजसेवक अन्ना हजारे से उनकी  यह मुलाकत इस बात को दर्शाता है कि वह आम जनता की  सेवा के लिए पढाई पूरी करने के बाद सियासत में जरूर कदम रख सकती है.

Share Now

\