Rohini Court Shootout: 25 सितंबर को दिल्ली के वकीलों ने किया हड़ताल का ऐलान, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बोलें- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
दिल्ली में रोहिणी कोर्ट के परिसर में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी सहित तीन लोग मारे गए. पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि दो हमलावर वकील की वेशभूषा में थे.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में रोहिणी कोर्ट के परिसर में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी (Jitender Gogi) सहित तीन अपराधी मारे गए. पुलिस आधिकारियों ने बताया कि दोनों हमलावर वकील की ड्रेस में थे. हालांकि पुलिस ने जवाबी गोलीबारी में दोनों शूटरों को मार गिराया. कहा जा रहा है कि इस गोलीबारी के समय जज भी कोर्ट में मौजूद थे. फायरिंग में एक महिला वकील भी घायल हुई. इस शूटआउट के विरोध में दिल्ली के वकीलों ने 25 सितंबर को हड़ताल का ऐलान किया है. रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े शूटआउट, गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौत, जवाबी कार्रवाई में 2 हमलावर ढेर (VIDEO)
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की घटना पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने कहा "ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और हम हमेशा ऐसी घटना की निंदा करते हैं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ही स्थितियां साफ होगी और इसमें जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी."
वहीं, रोहिणी कोर्ट में हुई फ़ायरिंग पर "बार काउंसिल ऑफ दिल्ली" के अध्यक्ष राकेश सहरावत ने कहा “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. दिल्ली बार काउंसिल इस घटना की निंदा करता है. कोर्ट में इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं. दिल्ली सीपी से बार-बार कह चुके हैं लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैं "बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के सदस्यों के साथ शनिवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलूंगा. हम उनसे कहेंगे कि दिल्ली पुलिस कोई ठोस कदम उठाए, जिसके कारण ऐसी घटना भविष्य में फिर ना हो. जिन पुलिस अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली है उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएं.”
शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे रोहिणी कोर्ट के अंदर गोलीबारी की घटना में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी सहित तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना रोहिणी एनडीपीएस कोर्ट नंबर 207 में हुई. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार गैंगस्टर जितेंद्र सिंह मान उर्फ गोगी को कोर्ट में पेश किया था. इस दौरान दो शूटरों ने उसे गोली मार दी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने त्वरित कार्रवाई की और जवाबी फायरिंग शुरू की. जिसमें दोनों हमलावर मारे गए. हमलावर टीलू ताजपुरिया गिरोह के बताये जा रहे है.
गोगी को स्पेशल सेल ने अप्रैल में गिरफ्तार किया था. वह हरियाणा की 22 वर्षीय गायिका हर्षिता दहिया की हत्या में शामिल था, जिसे 2017 में पानीपत में हमलावरों ने गोली मार दी थी. गोगी पर दिल्ली में 4 लाख रुपये और हरियाणा में 2.5 लाख रुपये का नकद इनाम था. (एजेंसी इनपुट के साथ)