Delhi: रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े शूटआउट, गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौत, जवाबी कार्रवाई में 2 हमलावर ढेर (VIDEO)
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से बड़ी खबर आ रही है. यहाँ रोहिणी कोर्ट के परिसर में फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (Jitender Mann Gogi) समेत तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा कि रोहिणी कोर्ट में दो हमलावर जो वकीलों की पोशाक में आये थे, उन्हें मार गिराया गया है. कोर्ट का पुलिस हिरासत से गैंगस्टर के फरार होने में मदद करने वाले व्यक्ति को जमानत से इनकार

रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर एडवोकेट के ड्रेस में आये और गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में दो शूटरों को ढेर कर दिया है. गोगी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आशंका है कि यह गैंगवार है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारे गए, देखें वीडियो-

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा "जब गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया तो दो अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाईं. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया. उनमें से एक हमलावर पर 50,000 रुपये का इनाम था."

उधर, रोहिणी कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोलीबारी से दहशत का माहौल है. रोहिणी कोर्ट में वकील ललित कुमार ने बताया कि घटना गोगी की सुनवाई के दौरान दोपहर 1 बजे के आसपास हुई. जज, स्टॉफ और वकील भी मौजूद थे. उन्होंने कहा “सुबह ठीक से चेकिंग नहीं हो पाती है. बहुत बड़ी लापरवाही है. हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे. उन्होंने गोगी को लगातार 3 गोलियां मारीं. गोगी की सुरक्षा में जो दिल्ली पुलिस के लोग थे उन्होंने 25-30 गोलियां चलाई हैं. जिसमें अपराधियों की मौत घटनास्थल पर हो गई. गोगी की अस्पताल में मौत हो गई.”