Delhi Road Accident: दिल्ली में BMW चला रही महिला ने नियंत्रण खोने के बाद लोगों को मारी टक्कर, 4 जख्मी
Road Accident (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली, 20 नवंबर: दक्षिणी दिल्ली में रविवार को एक बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक खड़ी कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में चार राहगीर घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि मस्जिद मोठ में दुर्घटना होने के बारे में सीआर पार्क पुलिस स्टेशन में एक कॉल आई. यह भी पढ़ें: PM Modi Visit Indian Dressing Room: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ड्रेसिंग रूम का किया दौरा, रवींद्र जडेजा ने पीएम के विशेष भाव का किया खुलासा

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, "बीएमडब्ल्यू कार, जिसे एक महिला चला रही थी, उसने सड़क किनारे खड़ी कार सियाज़ को टक्कर मार दी थी. संयोग से सियाज़ के अंदर कोई नहीं था." उन्‍होंने कहा, “टक्कर इतनी जोरदार थी कि सियाज़ कार ने चार राहगीरों को भी टक्कर मार दी. घायल लोगों की पहचान यशवंत नलवाडे (58), देवराज मधुकर गर्गटे (50), मनोहर (62) और नितिन कोल्हापुरी के रूप में हुई.“

उन्होंने बताया कि जो लोग घायल हुए हैं, वे रात में खाना खाने के बाद सड़क पर टहल रहे थे. डीसीपी ने कहा, "उन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया. सभी घायल व्यक्तियों की एमएलसी तैयार की जा रही है."

अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है. डीसीपी ने कहा, “आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. महिला ड्राइवर को भी उसके परिवार के सदस्यों के साथ मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.”