पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर सब्जियों पर भी, सातवें आसमान पर पहुंचे प्याज और टमाटर के दाम

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel Price Hike) का असर सब्जी-भाजी पर भी दिखाई दे रहा है. दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) स्थित गाजीपुर मंडी (Ghazipur Mandi) में भी सब्जियों के दाम (vegetable price hike) सातवें आसमान पर हैं. वहीं इसका एक कारण बारिश के चलते फंसलों का प्रभावित होना और कम आपूर्ति भी माना जा रहा है. Vegetable Price Hike: महंगाई की मार! गाजियाबाद में सब्जियों के आसमान छूते दामों ने बिगाड़ा किचन का बजट

वहीं इस मामले में एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि, ईंधन की कीमतों में हो रही वृद्धि का असर सब्जीयों की कीमतों पर पड़ रहा है. वहीं बारिश से भी सब्जियों की कीमतें प्रभावित हुई हैं. बाजार में मांग की तुलना में आपूर्ति कम है. उन्होंने बताया, यहां मंडी में प्याज की कीमत 40-48 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच है. जबकी टमाटर 40-50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है.

वहीं अगर साग की बात की जाए तो दिल्ली के विभिन्न मार्केट में बथुआ की भाजी 300 रुपये किलो तक बिक रही है जबकी पालक 50 से 70 रुपये किलो बिक रही है. वहीं मैथी की भाजी 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. वहीं जानकारों के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट महंगा हुआ है. इसके चलते सब्जियों के दामों में 20 से 30 फीसदी की वृद्धि हुई है.

 

वहीं ओखला मंडी में एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि, परिवहन और टोल शुल्क में वृद्धि के कारण भी सब्जियों की कीमतें बढ़ गई हैं. उन्होंने बताया, हम 200-400 रुपये प्रति 'ढाड़ी' (5 किलो) के बीच भुगतान कर रहे हैं. पत्तेदार सब्जियों, टमाटर, प्याज, आलू के दाम भी बढ़ गए हैं.