दिल्ली (Delhi) में कोरोना लोगों पर कहर बरपा रहा है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 (COVID-19) के 17,282 नए मामले सामने आए जो अभी तक एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले हैं. इसके साथ ही संक्रमण की वजह से 104 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 104 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद दिल्ली में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,540 हो गई है. दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 15.92 प्रतिशत हो गई है. कोविड-19 की चौथी लहर की चपेट से गुजर रही दिल्ली में मंगलवार को 13,468 नए मामले सामने आए थे और 81मरीजों की मौत हो गई थी. इससे दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रभावित शहर बन गई है. यह भी पढ़ें- Delhi: कुट्टू का आटा खाकर दिल्ली में 500 से ज्यादा लोग बीमार, बेचैनी, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद कई लोग अस्पताल में हुए भर्ती.
इस महामारी की तीसरी लहर तक दिल्ली में एक दिन के सर्वाधिक 8,593 मामले 11 नवंबर , 2020 को सामने आए थे और 18 नवंबर को यहां सबसे अधिक 131 मौतें हुई थीं. पिछले साल मध्य नंवबर में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक थी. बहरहाल, दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 7,67,438 हो गए हैं. उनमें से 7.05 लाख मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. शहर में उपचाररत मरीज 50,736 हैं.
ANI का ट्वीट-
Delhi reports 17,282 new #COVID19 cases, 9,952 recoveries and 104 deaths
Total cases: 7,67,438
Total recoveries: 7,05,162
Death Toll: 11,540
Active cases: 50,736 pic.twitter.com/JiywjXqj5g
— ANI (@ANI) April 14, 2021
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ समीक्षा बैठक में शहर की कोविड-19 स्थिति पर चर्चा करेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी एक बैठक करेंगे.
दिल्ली के एलजी के साथ बैठक करेंगे सीएम-
Delhi CM Arvind Kejriwal (file photo) to hold a meeting with Lieutenant Governor Anil Baijal tomorrow over increasing #COVID19 cases in the national capital. He will also hold a meeting with Health Minister, Chief Secretary and senior officials: Delhi CMO pic.twitter.com/jJJuEJSSJn
— ANI (@ANI) April 14, 2021
बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले- जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले हर दिन बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और महामारी के प्रसार में कोई कमी नहीं आई है. मंत्री ने हालांकि, फिर से कहा कि लॉकडाउन स्थिति का हल नहीं है और बीमारी से निपटने के लिए लोगों को जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने, सभाओं से बचने, मास्क पहनने और कोविड-19-उचित व्यवहार का पालन करने की सलाह दी.