पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के विभिन्न हिस्सों में कुट्टू के आटे (Kuttu Ka Atta) से बना भोजन खा कर 500 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पहली नजर में यह मामला मिलावट या खराब आटे की बिक्री का लगता है. पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) दीपक यादव ने बताया कि घटना के सिलसिले में कल्याणपुरी (Kalyanpuri) के किराना दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पूर्वी दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब 526 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि नवरात्रि (Navaratri) के पहले दिन मंगलवार को कुट्टू के आटे से बना भोजन करने के बाद सभी लोगों ने बेचैनी, पेट दर्द, उल्टी की शिकायत की है. यह भी पढ़ें- COVID-19 Spike: दिल्ली में खतरनाक हुआ कोरोना, अस्पतालों में हो रही है बेड की कमी.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने क्षेत्र और लालबहादुर शास्त्री अस्पताल का दौरा किया है जहां काफी लोग भर्ती थे। चार-पांच लोगों को छोड़कर अन्य सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है.’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी और अन्य क्षेत्रों से लोगों के बीमार होने की सूचना है. उन्होंने कहा कि पहली नजर में यह मामला भोजन में मिलावट या नवरात्रि के दौरान कुट्टू के खराब आटे की बिक्री का है.
ANI का ट्वीट-
Delhi: Many residents of Kalyanpuri area report at LBS Hospital following stomach ache, diarrhoea &vomiting complaints, due to having Buckwheat (Kuttu Ka Atta) for dinner
"I vomited, felt dizzy after having it for dinner.Many others admitted here have same issue," says a patient pic.twitter.com/QINoJA0jzA
— ANI (@ANI) April 14, 2021
डीसीपी यादव ने कहा कि बंटी जनरल स्टोर के मालिक के खिलाफ कल्याणपुरी थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 273 (मिलावटी खाद्य पादार्थ की बिक्री), 284 (जहरीले पदार्थ के संबंध में लापरवाही) और 337 (दूसरों के सुरक्षा को खतरे में डालकर उसे नुकसान पहुंचाना) में मामला दर्ज किया गया है.