दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग में मिला RDX, बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद, बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली: राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के (Indira Gandhi International Airport) टर्मिनल 3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया. संदिग्ध बैग की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद बैग के आसपास का इलाका सुरक्षाबलों ने खाली करवा दिया और लोगों को उस क्षेत्र से दूर रहने को कहा गया. संदिग्‍ध बैग की सूचना बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी गई. बम निरोधक दस्ते को बैग में RDX मिला. जिसके बाद टर्मिनल 3 के सामने का रोड बंद कर दिया गया था. वहीं एयरपोर्ट पर लोगों को टर्मिनल-3 से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई थी. पुलिस अभी भी जांच में जुटी है.

एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान जारी है. डॉग स्क्वॉयड की टीम भी एयरपोर्ट की बारीकी से जांच कर रही है. सीआईएसएफ के मुताबिक, शुक्रवार तड़के एक बजे पिलर नंबर 4 की इंट्री के पास एक संदिग्ध बैग मिला. मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ के कॉस्टेबल वीके सिंह ने देखा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: राजधानी में बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, एनसीआर सहित गाजियाबाद तक स्थिति गंभीर, सीएम केजरीवाल ने स्कूली छात्रों को बांटे मास्क.

संदिग्ध बैग में मिला RDX-

पुलिस और सुरक्षाबल लगातार जांच में जुटे हैं की बैग किस तरह टर्मिनल तक पहुंचा. इस बीच एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. RDX मिलने के बाद आवाजाही को लेकर भी कई प्रतिबंद लगाए गए हैं. यात्रियों की तलाशी भी बढ़ा दी गई है.