ममता सरकार में मंत्री रहे राजीव बनर्जी पहुंचे दिल्ली, TMC के पूर्व कई नेताओं के साथ आज BJP में होंगे शामिल
ममता सरकार में मंत्री रहे राजीव बनर्जी के साथ टीएमसी के और कई नेता पहुंचे दिल्ली
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी में एक के बाद नेता पार्टी छोकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. टीएमसी से नाराज होकर पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं में पूर्व टीएमसी नेता राजीव बनर्जी, बैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल और रथिन चक्रवर्ती सभी नेता एक विशेष विमान से शनिवार को दिल्ली पहुंचे हैं. इनके साथ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय भी हैं. इन सभी नेताओं के बारे में कहा जा रहा है कि वे आजशाम तक बीजेपी में शामिल होंगे.
टीएमसी छोड़ने वाले इन नेताओं के बारे में कहा जा रहा है कि ये सभी नेता एक दिन पहले शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के समक्ष बीजेपी में शामिल होने वाले थे. लेकिन ऐसा इसलिए नहीं हो सका कि गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रवार को पश्चिम बंगाल जाने का दौरा रद्द हो गया. जिसके बाद इन सभी नेताओं को विशेष विमान से बीजेपी में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया गया है. यह भी पढ़े: West Bengal: TMC को लगा एक और बड़ा झटका, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजीव बनर्जी ने पार्टी से दिया इस्तीफा दिया, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी से एक के बाद एक नेताओं का जाना किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है. इससे टीएमसी कमजोर होगी. क्योंकि इसके पहले ममता सरकार में मंत्री सुवेंद अधिकारी समेत करीब एक दर्जन विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. हालांकि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी का कहना है कि जिसे पार्टी छोड़कर जाना हो वह जा सकता है. राज्य की जनता उनके साथ हैं.