राष्ट्रीय राजधानी में बारिश (Delhi rain) के बाद कई जगहों पर जलभराव और लंबी दूरी तक ट्रैफिक नजर आई. कई लोग इसमें फंसे थे तो कई लोग बस का इंतजार कर रहे थे. दरअसल मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 14.30 (यानी दो बजकर तीस मिनट) घंटे से लेकर 17. 30 ( पांच बजकर तीस मिनट) तक आज सफदरजंग में 23.2 मिमी और लोधी रोड 24.3 मिमी बारिश दर्ज की गई. तेज बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में बारिश जारी। जलभराव होने से ITO में भारी ट्रैफिक जाम लगा. वहीं मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. जलजमाव को लेकर इन दिनों आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने हैं. बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर लगातार केजरीवाल सरकार पर हमला कर रही है.
बता दें कि तेज बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी कई इलाकों में देखने को मिली है. तेज बारिश के कारण नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी भरने की खबरें भी सामने आई हैं. पिछले महीने जुलाई में रात भर हुई भारी बारिश के कारण मिंटो रोड पर हुए जलभराव के चलते सुबह लगभग 60 साल का एक व्यक्ति डूब गया था. मृतक टेम्पो चालक था. वहीं एक बस चालक, कंडक्टर और एक ऑटो-रिक्शा चालक को फायर ब्रिगेड की टीम ने बचा लिया था.
ANI का ट्वीट:-
Rainfall recorded in Delhi from 1430 hours to 1730, today-Safdarjung-23.2 mm & Lodhi Road-24.3mm: India Meteorological Department https://t.co/qPkwli8zXf
— ANI (@ANI) August 17, 2020
गौरतलब हो कि दिल्ली में ड्रेनेज सिस्टम न होने के कारण राजधानी दिल्ली में अक्सर थोड़ी भी बारिश के बाद इसी तरह का नजारा देखने को मिलता है. वैसे ड्रेनेज सिस्टम की मंजूरी मिल गई है, लेकिन अभी तक वो सिर्फ फाइल में भी है. अभी तक उसपर काम नहीं शुरू हुआ है. इसी मसले को लेकर अक्सर बीजेपी पर केजरीवाल की सरकार आमने सामने आते रहे हैं और एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप करते रहे हैं.