Delhi Rains Video: दिल्ली में भारी बारिश बनी आफत, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी; चेक डिटेल्स
(Photo Credits ANI)

Delhi Rains Video:  राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह हुई भारी बारिश और गरज-चमक ने गर्मी और उमस से राहत तो दी, लेकिन इसके साथ ही शहर के कई इलाकों में गंभीर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है.  भारी बारिश के कारण सड़कें पानी में डूब गईं और यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें जलमग्न सड़कें और परेशान लोग देखे जा सकते हैं. राजधानी में भारी बारिश को लेकर एयरलाइंस की तरफ से यातियों के लिए  ट्रैवल एडवाइजरी जारी हुआ है.

एयरलाइंस की ट्रैवल एडवाइजरी


ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया कि तेज हवा और बारिश के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है. एयर इंडिया ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच कर लें और अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करें. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर लिखा, दिल्ली में आज सुबह तेज हवाएं और बारिश हो सकती हैं, जिससे उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है. कृपया यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांचें और अतिरिक्त समय लेकर चलें. यह भी पढ़े: Delhi Rains: दिल्ली में झमाझम बारिश, अगले 2 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी; फ्लाइट्स पर पड़ सकता है असर

दिल्ली में भारी बारिश

बारिश को लेकर AI की ट्रैवल एडवाइजरी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान:


भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक भारत के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत हैं .

इन राज्यों में आज भारी बारिश के अनुमान

  • उत्तर पश्चिम भारत: पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में 29 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. यानी आज इन राज्यों  में भारी बारिश हो सकती है. इस प्रदेस्श्मे रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत हैं

  • पूर्व और पूर्वोत्तर भारत: असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान की चेतावनी दी गई है.

  • मध्य भारत: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की संभावना है.

  • दक्षिण भारत: केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में 29-30 जुलाई को तेज बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

  • अरब सागर और तटीय क्षेत्र: गुजरात, कोंकण, गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों में 45-55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और समुद्री तूफानी मौसम की संभावना है.

IMD की अपील 
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक सावधानी बरतें, जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें, और मौसम से जुड़ी अपडेट पर नजर रखें.