बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने पद्मा श्री पुरस्कार (Padma Shri Award) से किया सम्मानित किया. बॉलीवुड में दो दशक से भी लंबे से काम करते आ रहे मनोज बाजपेयी के लिए ये बड़ी जीत है. कई वर्षों तक अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले मनोज ने आज अपने परिवार और अपने फैंस को अपनी इस जीत से और भी खुश कर दिया है.
सोशल मीडिया पर पद्मा अवॉर्ड्स 2019 की फोटोज भी आना शुरू हो गई है जिसमें देखा गया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मनोज बाजपेयी को सम्मानित करते हुए नजर आ रहे हैं.
Delhi: President Ram Nath Kovind confers Padma Shri award upon actor Manoj Bajpayee. #PadmaAwards pic.twitter.com/IPKzvlI1o5
— ANI (@ANI) March 16, 2019
मनोज के अलावा क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Delhi: President Ram Nath Kovind confers Padma Shri award upon former cricketer Gautam Gambhir. #PadmaAwards pic.twitter.com/NHOfOkOf6m
— ANI (@ANI) March 16, 2019
बास्केटबॉल प्लेयर प्रशांति सिंह को भी पद्म पुरस्कार से नवाजा गया.
Delhi: President Ram Nath Kovind confers Padma Shri award upon Basketball player Prashanti Singh. #PadmaAwards pic.twitter.com/GGsljZBJMV
— ANI (@ANI) March 16, 2019
भारतीय फुटबॉल कैप्टेन सुनील छेत्री को भी इस पुरस्कार से सम्मनित किया गया.
Delhi: President Ram Nath Kovind confers Padma Shri award upon Indian football captain Sunil Chhetri. #PadmaAwards pic.twitter.com/zIVFeU4UNe
— ANI (@ANI) March 16, 2019
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला बछेंद्री पाल को पद्मा पुरस्कार देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
Delhi: President Ram Nath Kovind confers Padma Bhushan award upon mountaineer Bachendri Pal. #PadmaAwards pic.twitter.com/LGMwHM9GS4
— ANI (@ANI) March 16, 2019
एमडीएच मसाले वाले महाशय धर्मपाल गुलाटी को भी पद्मा श्री पुरस्कार का सम्मान दिया गया.
Delhi: President Ram Nath Kovind confers Padma Bhushan award upon Mahashay Dharampal Gulati, the owner of MDH, for the field of Trade & Industry - Food Processing. #PadmaAwards pic.twitter.com/TLJFrS3x2m
— ANI (@ANI) March 16, 2019
आपको बता दें कि पद्मा पुरस्कार भारत सरकार द्वारा जिया जाने वाला बेहद गौरवशाली सम्मान माना जाता है. भारत के नागरिक पुरस्कारों के पदानुक्रम में यह चौथा पुरस्कार है. इससे पहले क्रमश: भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म भूषण का स्थान है.