दिल्ली पुलिस ने हथियार के साथ 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश की थी तैयारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली से आतंकी हमले को लेकर एक बड़ी खबर है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं. ये आतंकी दिल्ली में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन दिल्ली पुलिस के मुस्तैदी के चलते ये लोग गिरफ्तार हो गए.

तीनों आतंकी जम्मू कश्मीर इस्लामिक स्टेट यानी आईएसजेके के बताए जा रहे हैं. पूछताछ के बाद इन आतंकियों की पहचान ताहिर अली खान, हैरिस मुश्ताक खान और आसिफ सुहैल नदफ के रूप में हुई है. यह भी पढ़े: कश्मीर में SI इम्तियाज मीर की हत्या करनेवाला हिजबुल आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस के पूछताछ में जो मालूम पड़ा है उसके मुताबिक ये तीनों आतंकी दिल्ली में हमला करने के इरादे से आए हुए थे, ऐसा करके वे दिल्ली का माहौल ख़राब करना चाहतें थे.