दिल्ली पुलिस का 'X' अकाउंट हुआ हैक; हैकर ने प्रोफाइल फोटो और BIO बदला
दिल्ली पुलिस के आधिकारिक 'X' (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के हैक होने की खबर ने मंगलवार रात को हलचल मचा दी. यह वही अकाउंट है, जिससे दिल्ली पुलिस अपने नागरिकों को महत्वपूर्ण अपडेट्स और सूचनाएं देती है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के आधिकारिक 'X' (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के हैक होने की खबर ने मंगलवार रात को हलचल मचा दी. यह वही अकाउंट है, जिससे दिल्ली पुलिस अपने नागरिकों को महत्वपूर्ण अपडेट्स और सूचनाएं देती है. जैसे ही हैकिंग की घटना हुई, लोगों के बीच इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गईं. हैकर ने दिल्ली पुलिस के अकाउंट की प्रोफाइल को तो बदला है, साथ ही बायो डिटेल्स को भी चेंज कर दिया.
Delhi AQI: दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर 'खराब' हुई, अगले दो दिन तक सुधार की उम्मीद नहीं.
मंगलवार रात अचानक दिल्ली पुलिस के 'एक्स' अकाउंट की प्रोफाइल फोटो और बायो में बदलाव देखे गए. हैकर्स ने "MagIC Edem" नामक ग्रुप के नाम से इस घटना की जिम्मेदारी ली. हैकर ने कवर फोटो को बदलते हुए मैजिक एडम की तस्वीर लगा दी. इसके अलावा लिंक में linktr.ee/magiceden हाइपरलिंक कर दिया.
जैसे ही यह घटना सामने आई, दिल्ली पुलिस की साइबर टीम सक्रिय हो गई. कुछ ही मिनटों बाद अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि अब अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित है और सामान्य रूप से कार्य कर रहा है.
जांच जारी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि हैकर्स ने इस घटना को कैसे अंजाम दिया और उनका उद्देश्य क्या था. पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि जैसे ही हैकर्स की पहचान होगी, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली पुलिस की साइबर टीम उस आईपी एड्रेस को ट्रैक करने में जुटी हैं जिस आईपी एड्रेस के जरिए दिल्ली पुलिस के X अकाउंट को हैक किया गया था.