Delhi: स्वाति मालीवाल मामले में बिभव कुमार को मुंबई ले गई दिल्ली पुलिस, केस की जांच के लिए SIT का गठन

दिल्ली की सियासत में एक नया घमासान खड़ा हो गया है. आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार पर हमले का आरोप लगाया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर मुंबई ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है.

मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बिभव ने उन्हें केजरीवाल के आवास पर कम से कम 7-8 बार थप्पड़ मारा और उनका बर्बरतापूर्ण ढंग से खींचतान किया. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बिभव ने उनकी छाती, पेट और श्रोणि क्षेत्र में लातें भी मारी.

बिभव ने इस मामले में पुलिस के सामने अपनी पक्ष रखते हुए स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के आवास में बिना इजाजत घुसने की कोशिश की और उनके साथ गाली-गलौज की.

इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. एसआईटी का नेतृत्व उत्तरी दिल्ली की अतिरिक्त उप पुलिस आयुक्त (डीसीपी) अंजिता चेप्यला कर रही हैं.

दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को सोमवार को केजरीवाल के आवास के ड्राइंग रूम में ले जाकर पूछताछ की, जहाँ मालीवाल पर हमला हुआ था. पुलिस ने बिभव से घटनाक्रम के बारे में सवाल पूछे और उनके जवाब नोट कर लिए. घटना स्थल के फोटो भी लिए गए.

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अब घटना स्थल को नए सिरे से बनाया गया है और आरोपी और पीड़िता दोनों को वहां ले जाया गया है. पुलिस दोनों के बयानों का अध्ययन कर रही है.

पुलिस ने बिभव के घर पर भी छापा मारा है और उनके मोबाइल डेटा को जप्त किया है. उनका मानना है कि इससे जांच में नई जानकारी मिल सकती है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि CCTV फुटेज से छेड़छाड़ की गई है या नहीं, जैसा कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है.

इस मामले में दिल्ली पुलिस के कार्यों पर काफी सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है. दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को मुंबई ले जाकर पूछताछ की है, जिससे इस मामले में नया मोड़ आ गया है. देखना है कि इस मामले में आगे क्या होता है और सच्चाई सामने कब आती है.