Delhi Police: स्पेशल सेल ने तीन दिन के भीतर रंगदारी के एक अंधे मामले को सुलझा लिया है, 2 गिरफ्तार

स्पेशल सेल (South Western Range) के डीसीपी इंजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार साह और किशोर के रूप में हुई है, जिन्होंने बहादुर सिंह रावत नाम के एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली, 27 मार्च: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने घटना के तीन दिन के भीतर रंगदारी के एक अंधे मामले को सुलझा लिया है और गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल (South Western Range) के डीसीपी इंजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार साह और किशोर के रूप में हुई है, जिन्होंने बहादुर सिंह रावत नाम के एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. यह भी पढ़ें: Delhi: रोहिणी इलाके में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस की टीम ने इलाके में एक जाल बिछाकर पकड़ा

मंगोलपुरी के रहने वाले किशोर ने दिनेश को गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया था, जो उसी इलाके का है. इस संबंध में शुरू में ख्याला थाने में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मामले की जांच स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर दी गई.

डीसीपी ने कहा, "हमने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी द्वारा इस्तेमाल की जा रही स्कूटी की पहचान की. इसके बाद वाहन के स्वामित्व की जांच की गई और वही दिनेश कुमार साह के नाम पर पंजीकृत पाया गया. स्कूटी की तलाश की गई और मानव संसाधन और तकनीकी निगरानी की मदद से इसके मालिक की पहचान की गई और आखिरकार वाहन का पता लगा लिया गया."

गिरफ्तारी के बाद किशोर ने खुलासा किया कि स्कूटी दिनेश की थी जो इस अपराध का मास्टरमाइंड था. इसके बाद दिनेश को पीरागढ़ी से गिरफ्तार किया गया. डीसीपी ने कहा, "लंबी पूछताछ और कॉल विवरण रिकॉर्ड के विश्लेषण के बाद पता चला कि शिकायतकर्ता एक एमसीबी निर्माण फर्म, एलिक्सिर इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का मालिक है. दिनेश भी 'एसएएच एंटरप्राइजेज' चलाने वाले उसी व्यवसाय में है."

उन्होंने कहा, "करीब 10 साल पहले दिनेश शिकायतकर्ता बहादुर सिंह रावत की फर्म में मजदूर के तौर पर काम करता था और बाद में छोटी-छोटी बातों पर उसने नौकरी छोड़ दी. दुश्मनी और लालच के चलते दिनेश ने अपने मजदूर किशोर के साथ मिलकर बहादुर से पैसे ऐंठने की साजिश रची."

Share Now

संबंधित खबरें

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Live Streaming In India: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\