दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, मणिपुर के मुख्यमंत्री को मारने की साजिश रचने वाला आतंकी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मणिपुर के एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन कांगलीपक कम्यूनिस्ट पार्टी (केसीपी-पीडब्ल्यूजी) के एक 37 वर्षीय सदस्य को गिरफ्तार किया है जो कारोबारियों और प्रभावशाली लोगों को कथित रूप से धमका कर उगाही करता था. पुलिस ने शनिवार को बताया कि संगठन के स्वयंभू महासचिव मोइरंगथेम राणा प्रताप उर्फ पैखोम्बा को चार सितंबर को बिष्णुपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि वह और उसके साथी कारोबारियों और प्रभावशाली लोगों को कथित रूप से धमकी देकर उगाही करते थे. उन्होंने बताया कि इससे पहले 28 अगस्त को दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके से प्रतिबंधित संगठन के शीर्ष कमांडर और स्वयंभू कार्यवाहक अध्यक्ष ओइनम इबोचौबा सिंह उर्फ खोइरंगबा को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने बताया कि पैखोम्बा ने ही खोइरंगबा को दिल्ली जाकर अपना अड्डा बनाने का निर्देश दिया था ताकि वे यहां से अपनी गतिविधियां चला सकें. आला अफसर ने बताया कि उसके निर्देश पर ही खोइरंगबा ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेंद्र सिंह और कुछ अन्य मंत्रियों को कथित रूप से धमकी दी थी.

यादव के मुताबिक, पैखोम्बा की तलाश राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी थी जिसने उसपर दो लाख रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है. अधिकारी ने बताया कि उसे मणिपुर से ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है.

पूछताछ के दौरान पैखोम्बा ने मणिपुर में आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने का अपराध कबूल किया. आरोपी को असम पुलिस ने पूर्व में 2005 में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि जेल से रिहा होने के बाद आरोपी ने गैरकानूनी गतिविधियां जारी रखीं और पुलिस से बचने के लिए नेपाल चला गया तथा वहां एक स्थानीय लड़की से शादी कर ली.