महंत नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने का आरोप, दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज
महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती (Photo Credits Facebook)

नई दिल्ली: महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ गया है. मुस्लिम धर्म से जुड़े लोग महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ कानूनी  कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस बीच महंत यति द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ किये गए टिप्पणी के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और आप विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने दिल्ली पुलिस में शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने धर्म के नाम पर मामला तूल ना पकड़े नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) धारा 153 (ए) 295 A IPC के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई हैं.

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती (Mahant Yati Narasimhananda) के इस टिप्पणी को लेकर ट्विट किया. जिसमें उन्होंने कड़े शब्दों में ऐतराज जताते हुए कहा, पैगंबर मोहम्मद का अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में दिल्ली पुलिस से मुखातिब होते हुए कहा, यह शख्स मुसलमानों के खिलाफ हिंसा भड़काने के एकमात्र उद्देश्य से इस्लाम का अपमान कर रहा है और आपकी खामोशी शर्मनाक है. यह भी पढ़े: France Muhammad Cartoon Row: फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन, शिवराज सिंह हुए सख्त, FIR दर्ज

ओवैसी के साथ ही आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने नरसिंहानंद सरस्वती के इस टिप्पणी का कड़े शब्दों में विरोध जताया. उन्होंने ट्विट कर लिखा कि 'हमारे नबी की शान में गुस्ताखी हमें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, इस नफ़रती कीड़े की ज़ुबान और गर्दन दोनों काट कर इसे सख़्त से सख़्त सजा देनी चाहिए. लेकिन हिंदुस्तान का क़ानून हमें इसकी इजाज़त नहीं देता, हमें देश के संविधान पर भरोसा है और मैं चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस इसका संज्ञान ले. हालांकि अमानतुल्लाह खान  ने इस मामले में दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

बता दें कि यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो पैगंबर मोहम्मद साहब के साथ ही इस्लाम धर्म को लेकर लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. इस्लाम धर्म से जुड़े लोग  यति नरसिंहानंद के खिलाफ कानूनी कार्रर्वाई की मांग कर रहे हैं.