कोरोना संकट के बीच राजधानी में मास्क न लगाने वालों के खिलाफ सख्त हुई दिल्ली पुलिस, पकड़े जाने पर लोगों से वसूल रही है जुर्माना
कोरोना वायरस महामारी के बीच राजधानी दिल्ली में पुलिस मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूल रही है. दिल्ली पुलिस मास्क न लगाने वालों पर धारा 188 के तहत पहली बार 500 रुपए और दूसरी बार 1 हजार रुपए तक का जुर्माना लगा रही है, ताकि लोग मास्क लगाए बगैर अपने घरों से न निकलें और इस महामारी पर नियंत्रण पाने में मदद कर सकें
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Outbreak) के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोविड-19 (COVID-19) की रफ्तार बेकाबु होती जा रही है. राजधानी में जिस रफ्तार से कोविड-19 के मरीजों की तादात बढ़ रही है, उससे यह डर सता रहा है कि दिल्ली भी महाराष्ट्र की राह पर चल सकती है. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 3947 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 68 लोगों की मौत हुई है. राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अब पहले से ज्यादा सख्त हो गई है. दिल्ली पुलिस उन लोगों से जुर्माना (Fine) वसूल रही है जो मास्क (Mask) लगाए बगैर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.
कोरोना वायरस महामारी (Coronaviru Pandemic) के बीच राजधानी दिल्ली में पुलिस मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूल रही है. दिल्ली पुलिस मास्क न लगाने वालों पर धारा 188 के तहत पहली बार 500 रुपए और दूसरी बार 1 हजार रुपए तक का जुर्माना लगा रही है, ताकि लोग मास्क लगाए बगैर अपने घरों से न निकलें और इस महामारी पर नियंत्रण पाने में मदद कर सकें. यह भी पढ़ें: दिल्ली कोरोना संक्रमण से हुई बेहाल, 24 घंटे में मिले 3947 नए केस, 68 मरीजों की हुई मौत
मास्क न लगाने वालों से जुर्माना
दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो राजधानी में अब तक कोविड-19 संक्रमण के 66 हजार 602 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 हजार 301 हो गई है. उधर, मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट के जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए एक हजार बिस्तर वाला अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें 250 आईसीयू बिस्तर की सुविधा होगी. केंद्रीय गृहमंत्री के अनुसार, अगले दस दिन में यह अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा.