Delhi Police Hilarious Response To Pak: पाकिस्तानी एक्ट्रेस बोली PM मोदी के खिलाफ केस करना है, दिल्ली पुलिस ने दिया करारा जवाब, बोलती बंद
पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए ट्विटर पर ऑनलाइन लिंक मांगा तो उन्हें दिल्ली पुलिस से करारा व रोचक जवाब मिला.
नयी दिल्ली, 10 मई: पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए ट्विटर पर ऑनलाइन लिंक मांगा तो उन्हें दिल्ली पुलिस से करारा व रोचक जवाब मिला.
शिनवारी ने मंगलवार को ट्वीट किया था, "किसी को दिल्ली पुलिस के ऑनलाइन लिंक की जानकारी है? मुझे भारतीय प्रधानमंत्री और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी है जो मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं. अगर भारतीय अदालतें स्वतंत्र हैं (जैसा वे दावा करते हैं), तो मुझे यकीन है कि भारतीय उच्चतम न्यायालय में मुझे न्याय मिलेगा." इस पर दिल्ली पुलिस ने अभिनेत्री को मजाकिया और करारा जवाब दिया.
दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "हमें अफसोस है कि पाकिस्तान में अब भी हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं है. लेकिन, हम यह जानना चाहेंगे कि जब आपके देश में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं!"
पाकिस्तानी अभिनेत्री ने यह ट्वीट भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश के कई शहरों में भड़की हिंसा के बाद किया था. इमरान खान को मंगलवार को अर्धसैनिक बलों ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद थे. खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों द्वारा पूरे पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)