अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर साधा निशाना, तो पुलिस ने ऐसे किया सीएम पर पलटवार

देश की राष्ट्रीय राजधानी में महज 24 घंटे के अंदर हुए नौ हत्याओं से लोग सकते में है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर इसकी आड़ में केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा. जिसका चंद घंटे में ही राजधानी की पुलिस ने जवाब भी दें दिया.

दिल्ली पुलिस का सीएम अरविंद केजरीवाल पर पलटवार (File Photo)

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में महज 24 घंटे के अंदर हुए नौ हत्याओं से लोग सकते में है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर इसकी आड़ में केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा. जिसका चंद घंटे में ही राजधानी की पुलिस ने जवाब भी दें दिया.

अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम को दिल्ली में अपराध की घटनायें बढ़ने पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस पर तंज कसा था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा “दिल्ली में गंभीर अपराधों में एक खतरनाक तेजी देखी जा रही है. वसंत विहार में एक बुजुर्ग दंपति और उनके घरेलू सहायिका की हत्या की गई. शहर में पिछले 24 घंटों में नौ हत्याएं हुई है. अब दिल्लीवालों को अपनी सुरक्षा के लिए किसका दरवाजा खटखटाना चाहिए?”

इसके तुरंत बाद राजधानी की सुरक्षा पर उंगली उठाने वाले अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने उन्ही की अंदाज में जवाब दिया. दिल्ली पुलिस ने सीएम के ट्वीट पर जवाब दिया “माननीय सीएम अरविंद केजरीवाल, हत्या की तीन घटनाओं में से दो को परिवार के सदस्यों या घर में रहने वाले व्यक्तियों ने ही अंजाम दिया था. बाकी के भी दोनों मामले सुलझ गए और आरोपी गिरफ्तार हो गए. वसंत विहार मामले में भी क्राइम करने वाला परिचित था और केस सुलझाने में पुलिस की अहम भूमिका है.”

यह भी पढ़े- अरविंद केजरीवाल ने कहा इंदिरा गांधी की तरह हो सकती है मेरी हत्या, दिल्ली पुलिस ने दिया ये जवाब

एक अन्य ट्विट में दिल्ली पुलिस ने कहा “दिल्ली में अपराध में बढ़ोतरी नहीं हुई है. साल 2018 की तुलना में इस साल कुल मिलाकर जघन्य अपराध 10% कम हुए है. दिल्ली पुलिस के प्रयासों से ही वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ जघन्य अपराध भी 22% कम हो गए.”

गौरतलब हो कि रविवार सुबह को दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार में एक बुजुर्ग दंपति और उनकी घरेलू सहायिका की घर के अंदर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने रविवार को द्वारका में एक दंपति की हत्या के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर दंपति की संपत्ति के लिए हत्या की.

Share Now

\