नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के सातवें और आखिरी चरण के मतदान से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक सनसनीखेज बयान दिया है. केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी वक्त मेरी हत्या करवाई जा सकती है. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी का नाम लेते हुए कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह ही उनकी हत्या हो सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस तरह के बयान देने के बाद दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया. दिल्ली पुलिस ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि “सीएम की सुरक्षा टीम में तैनात हमारे सुरक्षाकर्मी अपने कर्तव्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह इकाई सभी राजनीतिक दलों के कई शीर्ष पदों पर बैठे लोगों के लिए सुरक्षा प्रदान करती रही है.”
Delhi Police to ANI on Delhi CM's reported statement 'My PSO reports to BJPGovt,my life can be ended in minutes':Our security personnel posted in CM's security team are committed to their duties.The unit has been providing security for several high dignitaries of all pol. parties pic.twitter.com/UAIqppIh4M
— ANI (@ANI) May 18, 2019
पंजाब में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए दावा किया था कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तरह ही एक दिन उनकी भी हत्या करवा दी जाएगी. उन्होंने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.
यह भी पढ़े- अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में रोड शो के दौरान शख्स ने मारा थप्पड़, देखें Video
ये पार्टियां मुझे नहीं, स्कूल-अस्पताल की राजनीति को खत्म करना चाहती हैं! - @ArvindKejriwal pic.twitter.com/krYRSQtXVR
— AAP (@AamAadmiParty) May 17, 2019
केजरीवाल ने अपने ऊपर हो रहे हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि 70 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री पर बार-बार हमले हो रहे है. उन्होंने कहा, "एक दिन मेरा मर्डर कर देंगे. कहेंगे केजरीवाल का कोई कार्यकर्ता था, नाराज था मर्डर कर दिया. आज अकेला मुख्यमंत्री हूं. मेरी सिक्युरिटी मेरे कब्जे में नहीं है. ये जितने मेरे आगे पीछे घुम रहे हैं सभी बीजेपी की सरकार को रिपोर्ट करते हैं. इसलिए मेरा पीएसओ बीजेपी को रिपोर्ट करता है. कहीं इंदिरा गांधी की तरह बीजेपी वाले मेरे पीएसओ से खत्म करवा देंगे मेरे को. मेरी लाइफ दो मिनट के अंदर खत्म हो सकती है."
गौरतलब हो कि बीते 4 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रोड शो के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया था. दरअसल, अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मोती नगर इलाके में रोड शो कर रहे थे तभी उन्हें एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था.