Delhi: एक्टिविस्ट की हत्या की साजिश रच रहे 2 सुपारी किलर गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ चौकानें वाला खुलासा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरके पुरम (RK Puram) इलाके से पंजाब (Punjab) के रहने वाले दो सुपारी किलर (Miscreants) को गिरफ्तार किये हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों कश्मीर (Kashmir) के मसले पर बोलने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता (Social Activist) की हत्या करने के लिए आये थे.

दिल्ली पुलिस (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरके पुरम (RK Puram) इलाके से पंजाब (Punjab) के रहने वाले दो सुपारी किलर (Miscreants) को गिरफ्तार किये हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों कश्मीर (Kashmir) के मसले पर बोलने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता (Social Activist) की हत्या करने के लिए आये थे. पुलिस ने उनके पास से पाकिस्तान मेड पिस्टल बरामद किया है. दिल्ली के शकूर बस्ती में पटरी किनारे मिला शव

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. आज ही दोनों सुपारी किलर को कोर्ट में पेश किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि दोनों एक सामाजिक कार्यकर्ता को मारने की साजिश कर रहे थे. उनके पास से दो पिस्टल, दो देसी बंदूक और चार जिंदा कारतूस बरामद हुईं है. जब्त पिस्टल पाकिस्तान में बनी हुई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपियों के नाम लखन और सुखविंदर हैं. एक्टिविस्ट की हत्या की साजिश पंजाब जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी और विदेश में बैठे शख्स ने रची थी. फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Share Now

\