गर्ल फ्रेंड के साथ बढ़ती नजदीकियों की वजह से मामा ने उतारा भांजे को मौत के घाट, दफनाया बालकनी में

दिल्ली के द्वारका जिले के डाबड़ी इलाके में एक हत्या की गुत्थी तीन साल बाद सुलझी है. सगे मामा ने भांजे को मारकर उसे बालकनी में दफना दिया था. दिल्ली पुलिस को 8 अक्टूबर 2018 को चाणक्या प्लेस-1 के एक मकान की तीसरी मंजिल की बालकनी से खुदाई के दौरान कंकाल मिलने की सूचना मिली.

गर्ल फ्रेंड के साथ बढ़ती नजदीकियों की वजह से मामा ने उतारा भांजे को मौत के घाट, दफनाया बालकनी में
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

दिल्ली (Delhi) के (Dwarka) जिले के डाबड़ी इलाके में एक हत्या की गुत्थी तीन साल बाद सुलझी है. सगे मामा ने भांजे को मारकर उसे बालकनी में दफना दिया था. दिल्ली पुलिस को 8 अक्टूबर 2018 को चाणक्या प्लेस-1 के एक मकान की तीसरी मंजिल की बालकनी से खुदाई के दौरान कंकाल मिलने की सूचना मिली. मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने साल 2015 में अपना फ्लैट विजय कुमार महाराणा नाम के शख्स को दिया था. शख्स ने बालकनी में तुलसी और पौधे लगाने के नाम पर मिट्टी डलवाई थी.

उसके बाद अचानक उसने बताया कि उसका भांजा जय प्रकाश महाराणा गायब हो गया है. मकान मलिक के कहने पर उसने डाबड़ी थाने में भांजे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. उसके दो महीने बाद विजय फ्लैट छोड़कर चला गया. कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने उसका डीएनए टेस्ट करवाया जिसके बाद पता चल गया की कंकाल विजय कुमार के भांजे का है.

यह भी पढ़ें: मासूम बहन की रेप और मर्डर करने वाले दरिंदे भाई को अदालत ने सुनाई दो बार फांसी की सजा

कंकाल की पुष्टि होते ही पुलिस ने विजय के दोस्तों से पूछताछ की जिसके बाद पता चला कि विजय हैदराबाद में है और वहीं उसकी गर्ल फ्रेंड भी है. हैदराबाद में विजय एक कंपनी में एचआर मैनेजर की नौकरी कर रहा था. पूछताछ के दौरान विजय ने बताया कि दिल्ली में वह और उसका भांजा एक ही फ्लैट में रहते थे. मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे मिलने फ्लैट में आती थी. इस बीच उसकी नजदीकियां जय प्रकाश से बढ़ गई. यह मुझे नागवार गुजरा और जयप्रकाश की हत्या की साजिश रची. 6 फरवरी 2016 की रात को उसने जयप्रकाश की हत्या कर शव फ्लैट की बालकनी में दफना दिया.


संबंधित खबरें

DU UG Admission 2025 का दूसरा चरण शुरू, @admission.uod.ac.in पर सेलेक्ट करें कॉलेज और कोर्स; जानें पूरी प्रक्रिया

IMD Weather Forecast: कई राज्यों में मूसलधार बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में भी बरसेंगे बादल; मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

Gold Rate Today, July 8, 2025: सोने की कीमत में लगातार गिरावट जारी, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और अन्य मेट्रो शहरों में देखें गोल्ड कीमतें देखें

Gopal Khemka Murder Case: बिहार में गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार

\