दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, श्रीनगर से जैश आतंकी बशीर अहमद को दबोचा
आतंकी बशीर अहमद (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) से जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के आतंकी बशीर अहमद (Basir Ahmad) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बशीर को पकड़ने के लिए 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था. पुलिस को उसकी कई मामलों में लंबे समय से तलाश थी.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने श्रीनगर से जैश आतंकी बशीर अहमद को खुफिया सूचना के आधार पर पकड़ा है. पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) संजीव यादव ने बताया कि पकड़े गए आतंकी की पहचान हो चुकी है. उसके सिर पर दो लाख रुपये का ईनाम था. पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.

गौरतलब हो कि बशीर अहमद साल 2007 में दिल्ली पुलिस के साथ एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुआ था. हालांकि बाद में उसे एक निचली कोर्ट ने बरी कर दिया था. लेकिन उसे बाद में हाईकोर्ट ने सजा सुनाई थी. जिसके बाद से वह फरार हो गया था.

यह भी पढ़े- प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताकर जमा रहा था धौंस, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमानत मिलने के बाद से गायब बशीर अहमद हाईकोर्ट में पेश नहीं हुआ, अंत में कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. जिसके बाद से दिल्ली पुलिस लगातार उसे पकड़ने की कोशिश में जुट गई. इससे पहले बशीर के दो अन्य साथियों को भी दिल्ली पुलिस गिरफ्तार किया था. पुलिस ने फैयाज और मजीद बाबा को इसी साल पकड़ा.