दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, अपराधी घोषित पूर्व विधायक रामबीर शौकीन गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के पूर्व विधायक और घोषित अपराधी रामबीर शौकीन को गिरफ्तार कर लिया है. वह दिल्ली के सफदरजंग (Safarganj) अस्पताल से बागपत पुलिस की कस्टडी से दो साल पहले भाग गया था.
नई दिल्ली, 22 दिसंबर: दिल्ली (Delhi) पुलिस ने दिल्ली के पूर्व विधायक और घोषित अपराधी रामबीर शौकीन (Ranbir Shaukin) को गिरफ्तार कर लिया है. वह दिल्ली के सफदरजंग (Safarganj) अस्पताल से बागपत पुलिस की कस्टडी से दो साल पहले भाग गया था. उसके बाद से ही वह फरार था. वर्ष 2013 में दिल्ली विधानसभा के सदस्य के रूप में चुना गया था. शौकीन पर अपराधियों से सांठगांठ और गैंग चलाने का आरोप था. 2015 में, उसे एक मकोका मामले में घोषित अपराधी करार दिया गया था.
27 नवंबर, 2016 को, शौकीन को एक अवैध 9 एमएम प्रतिबंधित बोर पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद दिसंबर 2016 में, उसे मकोका मामले में गिरफ्तार किया गया और 8 मार्च, 2017 को उसके खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया.यह भी पढ़े: आप ने केजरीवाल के नजरबंद होने का किया दावा, दिल्ली पुलिस ने किया खारिज
डीसीपी साउथ वेस्ट, आई पी सिंह ने बताया, "मकोका मामले में उसके खिलाफ आरोपों पर बहस जारी थी, लेकिन 26 सितंबर, 2018 को वह नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से उत्तर प्रदेश पुलिस एस्कॉर्ट पार्टी की हिरासत से भाग निकला. सोमवार को आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और 14 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है." शौकीन कुख्यात अंतर्राज्यीय गैंगस्टर नीरज बवाना का करीबी सहयोगी है.