दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) भी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन राजधानी में प्रतिबंध के बावजूद आतिशबाजी करने वालों पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. राजधानी के है हिस्सों में आतिशबाजी हो रही है. इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किए हैं. प्रदूषण की मार झेल रही राजधानी दिल्ली के हालत ऐसे में और खराब हो सकते हैं.
बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने दिल्ली एनसीआर में 30 नवंबर तक के लिए सभी पटाखों की बिक्री और पटाखे फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद दिल्ली वासियों से पटाखे न जलाने की अपील की थी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'हम लोग किसी भी कीमत पर पटाखे नहीं चलाएंगे. पटाखे चलाना अपने बच्चों और परिवार वालों की जिंदगी के साथ खेलने जैसा है. Happy Diwali 2020: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ मनाई दिवाली, देखें तस्वीर.
यहां देखें वीडियो:
#WATCH Delhi: People burst firecrackers in South Extension area in South Delhi on #Diwali.
National Green Tribunal (NGT) has imposed a total ban on the sale or use of all kinds of firecrackers in Delhi-NCR till 30th November. pic.twitter.com/qBw8ADRpe4
— ANI (@ANI) November 14, 2020
दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर शनिवार की सुबह “बेहद खराब” श्रेणी में रहा. सरकारी एजेंसियों और मौसम विज्ञान विशेषज्ञों के मुताबिक पटाखे जलने और हवा की गति मंद होने से यह वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में भी जा सकती है.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली ‘सफर’ की ओर से कहा गया कि यदि दिवाली पर पटाखे नहीं जलाए जाएंगे तो दिल्ली की हवा में ‘पीएम 2.5’ कणों की मात्रा पिछले चार साल के मुकाबले सबसे कम रहने की संभावना है. पटाखे न जलाए जाने की स्थिति में दिवाली के समय दिल्ली में प्रदूषण का स्तर “बेहद खराब” श्रेणी में रहने का अनुमान है.