कोरोना वायरस (Coronavirus)संक्रमित मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस वायरस के कारण हर वर्ग परेशान है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का एक मामला राष्ट्रपति भवन से सामने आया है. राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में काम करने वाला एक शख्स कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद 125 परिवारों को सेल्फ आइसोलेशन की सलाह दी गई है. कोरोना वायरस का असर पूरे दिल्ली में नजर आ रहा है. यही कारण है है कि सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली के 5 और इलाकों को COVID19 कंटेनमेंट जोन की सूची में जोड़ा गया. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 84 हो गई है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नये मामले सामने आने के साथ कुल संख्या बढ़ कर 2081 हो गई, जबकि कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत हुई है. वहीं कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 47 हो गई है. कोरोना वायरस की चपेट में आम लोगों के साथ लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी आते जा रहे हैं. दिल्ली के कोरोना पॉजिटिव की संख्या सोमवार को पांच पुलिसकर्मियों को मिलाकर कुल 8 हो गई थी. जबकि यहां तैनात 68 पुलिसकर्मियों में से एसएचओ सहित 28 से ज्यादा स्टाफ पहले से थाने के अंदर ही होम क्वारंटाइन किया जा चुका है.
ANI का ट्वीट:-
One COVID-19 positive case found in Rashtrapati Bhavan, 125 families advised to remain in self-isolation as mandated by the Health Ministry’s guidelines as a precautionary measure: Sources
— ANI (@ANI) April 21, 2020
फिलहाल दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए जंग लड़ी जा रही है. दिल्ली सुरक्षा के लिहाज से लॉकडाउन (lockdown) के दौरान वाहनों की आवाजाही के बीच दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर पुलिस कर्मी लोगों के 'पास' और 'पहचान पत्र'की जांच की जा रही है. लोगों से अपील भी सरकार कर रही है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें. वहीं कोरोना वायरस से देश में मृतकों की संख्या 590 हो गई है. 14759 एक्टिव केस हैं.