Delhi-NCR Yellow Alert: दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों का येलो अलर्ट, इस सप्ताह बारिश के साथ तापमान में रहेगी गिरावट

नई दिल्ली, 28 जून : दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 28 और 29 जून को क्षेत्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार, इन दो दिनों के दौरान दिन और रात में बिजली की चमक, बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, 28 जून को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस दिन शाम और रात के समय आंधी-तूफान, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. ह्यूमिडिटी का स्तर 70 से 55 प्रतिशत के बीच बना रहेगा. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 29 जून को हालात और अधिक सक्रिय हो सकते हैं. पूरे दिन सुबह, दोपहर, शाम हर समय गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. तापमान थोड़ा गिरकर अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री तक रहेगा. यह भी पढ़ें : नरसिंह राव के आर्थिक सुधारों ने भारत को आत्मनिर्भरता के पथ पर स्थापित किया: कांग्रेस

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 30 जून को मौसम कुछ शांत रहेगा. बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना है, लेकिन कोई चेतावनी नहीं दी गई है. 1 जुलाई को गरज के साथ बारिश हो सकती है, परंतु चेतावनी जारी नहीं की गई है. वहीं 2 और 3 जुलाई को भी बारिश या गरज-चमक हो सकती है, लेकिन दोनों ही दिनों के लिए "नो वार्निंग" दी गई है. तापमान 33–35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26–27 डिग्री के आसपास रहेगा.

सप्ताह की शुरुआत में जहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच रहा है, वहीं सप्ताह के अंत तक यह गिरकर 33–34 डिग्री तक आने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान भी 27 से घटकर 26 डिग्री तक आ सकता है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.