Delhi-NCR: द्वारका में देखते ही देखते गड्डे में समा गई कार, क्रेन की मदद से किया रेस्क्यू

फोटो क्रेडिट: ANI ट्विटर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (New Delhi) में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यूं तो आपने सड़क में कई गड्डे देखें होंगे लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आई तस्वीर कुछ अलग है. दरअसल दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के द्वारका सेक्टर 18 (Dwarka Sector 18) में बारिश (Delhi Rain) के चलते एक रोड़ अंदर से खोखली हो गई और जब उस पर से कार गुजरी तो रोड कार सहित धंस गई.

बारिश के चलते जमीन धंसने से ये स्थिति बनी. जिसमें सड़क पर चलती कार गड्डे में गिर गई. हांलाकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं जब कार गड्डे में गिरी तो आस पास लोगों को हुजुम लग गया. कोई सेल्फी लेता नजर आया तो कोई वीडियो बना रहा था.

पुलिस को मामले की सूचना मिली तो क्रेन की मदद से कार को रेस्क्यु करवाया गया. पुलिस ने बताया कि द्वारा सेक्टर 18 में सड़क धंसने के चलते एक कार गड्डे में फंस गई जिसके बाद उसे क्रेन की मदद से निकाला जा सका. कार में बैठे लोग सुरक्षित हैं.

Mumbai: घाटकोपर इलाके में एक बिल्डिंग के बाहर पार्किंग में खड़ी कार सेकेंडों में सिंकहोल में समाई- देखें वीडियो

कार की ये तस्वीर देख लोगों को मुंबई की याद आ गई जहां बीते दिनों बारिश के चलते पार्किंग में एक कार धीरे-धीरे गड्डे में समा गई थी. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Share Now

\