Minor Blast Near Israel Embassy in Delhi: दिल्ली के इजरायल दूतावास के पास आईडी धमाका, कोई हताहत नहीं
राजधानी दिल्ली में एक तरफ किसानों का कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन चल रहा है तो दूसरी ओर विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह जारी है. इसी बीच दिल्ली में इजराइल के दूतावास के पास आईडी ब्लास्ट की खबर है. हालांकि अच्छी खबर यह है कि कोई हताहत नहीं हुआ है.
नई दिल्ली, 29 जनवरी 2021. राजधानी दिल्ली में एक तरफ किसानों का कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन चल रहा है तो दूसरी ओर विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह जारी है. इसी बीच दिल्ली में इजराइल के दूतावास (Minor Blast Near Israel Embassy in Delhi) के पास आईडी ब्लास्ट की खबर है. हालांकि अच्छी खबर यह है कि कोई हताहत नहीं हुआ है. इजरायल का दूतावास राजधानी के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर है.
बता दें कि दिल्ली स्थित इजराइल के दूतावास के पास ब्लास्ट की खबर से सनसनी फैल गई है. कहा जा रहा है कि ब्लास्ट में कुछ कारों को नुकसान पहुंचा है. राहत की बात यह है किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची है. यह भी पढ़ें-Shivamogga Explosion: कर्नाटक के शिमोगा में ब्लास्ट 8 लोगों की मौत, Bomb Squad की ली जा रही है मदद
ANI का ट्वीट-
वहीं ब्लास्ट की खबर मिलते ही मौके पर स्पेशल टीम सहित दिल्ली पुलिस पहुंच चुकी है. धमाके की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की है. पुलिस ने कहा कि फुटपाथ के नजदीक धमाका हुआ जिससे कारों के शीशे टूट गए हैं.