तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक और Video, उठा रहे हैं तरह-तरह के खाने का लुफ्त, 8 किलो बढ़ा वजन

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन का दूसरा वीडियो सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन अपनी सेल में खाना खाते दिखाई दे रहे हैं. वे जेल में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे हैं.

सत्येंद्र जैन (Photo: ANI)

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का दूसरा वीडियो सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन अपनी सेल में खाना खाते दिखाई दे रहे हैं. वे जेल में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे हैं. इसके साथ वह फल और सलाद भी खाते नजर आ रहे हैं. सेल में नीचे मिनरल वाटर की बोतलें भी दिख रही हैं. सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला फिजियोथेरैपिस्ट नहीं बल्कि दुष्कर्म मामले का कैदी है: सूत्र. 

तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के सूत्रों ने कहा कि जेल में रहने के दौरान सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया था कि उनका वजन 28 किलो कम हो गया है. वीडियो से साफ जाहिर है कि जेल में सत्येंद्र जैन किस तरह अपने दिन काट रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

इससे पहले भी सत्येंद्र जैन के कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें वो जेल में मसाज कराते दिख रहे हैं. बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा, सत्येंद्र जैन को जेल में शानदार खाना परोसा जा रहा है. केजरीवाल ने VIP मजे की व्यवस्था निश्चित कर रखी है.ऐसा लग रहा है कि वो जेल में नहीं, बल्कि रिसॉर्ट में मजे ले रहे हैं.

सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल में मसाज कराने के वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि उनकी तबीयत खराब है और डॉक्टर की सलाह पर उन्हें फीजियोथेरेपी दी जा रही है. हालांकि, फिर कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि मसाज देने वाला फीजियोथेरेपिस्ट नहीं, बल्कि रेप का दोषी है.

Share Now

\