दिल्ली वालों को नए साल का गिफ्ट, आज से शुरू होगा मेट्रो का लाजपत नगर-मयूर विहार कॉरीडोर

दिल्ली मेट्रो का यह कॉरिडोर 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन मेट्रो रूट का हिस्सा है जो शिव विहार को मजलिस पार्क से जोड़ता है

दिल्ली वालों को नए साल का गिफ्ट, आज से शुरू होगा मेट्रो का लाजपत नगर-मयूर विहार कॉरीडोर
दिल्ली मेट्रो (Photo Credit: Twitter)

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) नए साल में अपने यात्रियों को एक और सौगता देने जा रहा है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (Pink Line) के नवनिर्मित लाजपत नगर और मयूर विहार पॉकेट-1 रूट लाजपत नगर (Lajpat Nagar-Mayur Vihar Pocket- 1) पर सोमवार से मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है. इस लाइन को आम जनता के लिए 31 दिसम्बर को खोला जाएगा. इस रूट पर मेट्रो के परिचालन होने पर आनंद विहार के बाद हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) दिल्ली में परिवहन का दूसरा बड़ा केंद्र बन जाएगा. मेट्रो स्टेशन पर सराय काले खां अंतर्राज्यीय बस अड्डा और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों दोनों तरफ प्रवेश और निकास द्वार होंगे. दक्षिण भारत को जाने वाली ज्यादातर ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से परिचालित होती हैं.

दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि सरायकाले खां आईएसबीटी से 50 मीटर के दायरे में एक प्रवेश-निकास द्वार होगा. दूसरा प्रवेश-निकास द्वार हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से करीब 150 मीटर की दूरी पर होगा. मेट्रो का यह कॉरिडोर 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन मेट्रो रूट का हिस्सा है जो शिव विहार को मजलिस पार्क से जोड़ता है. यह इस साल खुलने वाली तीसरी व अंतिम मेट्रो लाइन है, बाकी दो पर पहले परिचालन शुरू हो गया है.

मेट्रो ने निजामुद्दीन स्टेशन को 30 कलाकृतियों से संवारा है, जिसमें ऐतिहासिक विरासत का चित्रण करते हुए झरोखे भी हैं. इस रूट पर सबसे छोटा स्टेशन आश्रम मेट्रो स्टेशन होगा, जो मेट्रो स्टेशन के लिए औसत 265 वर्गमीटर के बजाय 152 वर्गमीटर क्षेत्र पर बना है. यह भी पढ़ें- वाइब्रेंट गुजरात पर राहुल गांधी ने ट्विटर पर उठाया सवाल, भिड़ गए गुजरात के सीएम विजय रूपाणी

अधिकारी ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की राह में मुश्किलें आने के कारण औसत क्षेत्र से कम में स्टेशन बनाया गया. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी द्वारा रिंग रोड पर प्रस्तावित अंडरपास का निर्माण किए जाने के कारण भी स्टेशन का आकार छोटा हो गया. केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया सोमवार को दिन के 11 बजे इस मेट्रो रूट का उद्घाटन करेंगे. सोमवार शाम चार बजे से इस सेक्शन पर यात्री सेवा की शुरुआत होगी.

एजेंसी इनपुट


संबंधित खबरें

Yoga Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल, सुबह इस समय से शुरू होंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं

VIDEO: दिल्ली मेट्रो में महिला कोच में सांप दिखने की अफवाह से मचा हड़कंप, DMRC ने दी सफाई; कहा- वह छिपकली थी

Delhi Metro: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए बदला दिल्ली मेट्रो का टाइम, सुबह 4 बजे से शुरू होगी सर्विस

Viral Video: दिल्ली मेट्रो में शीट मास्क लगाए दिखी महिला, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

\