नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच अनलॉक-4 में देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो (Metro) करीब 5 महीने बाद कल एक बार फिर से दौड़ने जा रही हैं. जिसको लेकर साफ- सफाई और सैनिटाइजेशन का जारी हैं. दिल्ली में कल से फेस वन में मेट्रो की एक लाइन खोली जायेगी. जिसके बाद 12 सितम्बर तक तीन चरणों में दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों को शुरू होने वाली हैं. लेकिन कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों फिलहाल पाबंदी बनी रहेगी.
वहीं यात्रियों को मेट्रो में सफर करने से पहले हर स्टेशन के एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन से गुजरना होगा. यात्री अपने साथ सिर्फ 30 एमएल की पॉकेट साइज हैंड सैनिटाइजर बॉटल ही रख सकेंगे. यदि 30 एमएल से अधिक मात्रा में हैंड सेनिटाइजर रखकर कोई यात्री सफर करने की कोशिश करता है तो उसे अनुमति नहीं दी जाएगी. यह भी पढ़े: Delhi Metro’s New Guidelines: दिल्ली मेट्रो सफर करने वाले यात्रियों के लिए DMRC ने जारी की नई गाइडलाइंस, इन नियमों का करना होगा पालन
Delhi Metro is ready to resume services from tomorrow on Yellow Line & Rapid Metro after 169 days. Cleaning & sanitisation activities being carried out at one of the depots: Delhi Metro Rail Corporation (DMRC). pic.twitter.com/cNfjVkYpVH
— ANI (@ANI) September 6, 2020
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अनुसार फेस वन में का मेट्रो का परिचालन समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक होगा. मेट्रो स्टेशनों पर केवल चयनित गेट ही प्रवेश के लिए खोले जाएंगे. बता दें कि दिल्ली मेट्रो का करीब 389 किलोमीटर का नेटवर्क है और कुल 285 स्टेशन हैं. वहीं 300 से अधिक ट्रेनें हैं जो संचालित होती हैं.