दिल्ली: द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पर मिला 5 फुट लंबा सांप, लोगों में मचा हड़कंप
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन में मंगलवार शाम को पांच फुट लंबा एक सांप मिला, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. सांप को बाद में पकड़ लिया गया और वन में छोड़ दिया गया. वन्यजीव संरक्षण के लिए काम करने वाले एनजीओ ने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों ने सांप को देखा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई.
दिल्ली (Delhi) के द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन (Dwarka Sector-21 Metro Station) में मंगलवार शाम को पांच फुट लंबा एक सांप (Snake) मिला, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. सांप को बाद में पकड़ लिया गया और वन में छोड़ दिया गया. वन्यजीव संरक्षण के लिए काम करने वाले एनजीओ (Wildlife Conservation NGO) ने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों (Passengers) ने सांप को देखा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) के कर्मचारी का फोन आने के बाद एनजीओ की दो सदस्यीय टीम ने सांप को पकड़ा.
इससे पहले सितंबर महीने के पहले हफ्ते में पश्चिम दिल्ली के द्वारका में सेक्टर आठ के मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में चार फुट लंबा नाग सांप मिला था जिसे वहां से ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया था. वन्यजीव संरक्षण से जुड़े एनजीओ वाइल्डलाइफ एसओएस ने एक बयान में कहा था, ‘ब्लू लाइन के द्वारका सेक्टर आठ के मेट्रो स्टेशन पर करीब चार फुट लंबा नाग सांप मिलने से खलबली मच गई थी.’ यह भी पढ़ें- 50 लाख रुपये की कीमत का दो मुंहा सांप बरामद, एक गिरफ्तार.
उसने कहा था कि उसे कुछ देर तक निगरानी में रखने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया. दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एक अधिकारी ने बताया था, ‘रखरखाव कर्मियों ने स्टोर रूम के पास रखी पुरानी चीजों के पास एक सांप को छिपा देखा. उन्होंने तत्काल हमें इसकी सूचना दी.’
अधिकारियों ने वाइल्डलाइफ एसओएस को यह जानकारी दी जिसने उसे वहां से हटाने के लिए दो सदस्यीय टीम भेजी. कोबरा (नाग) भारतीय उपमहाद्वीप में पायी जानी वाली सांप की चार जहरीली प्रजातियों में एक है और वह भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची दो तहत संरक्षित है.
भाषा इनपुट