Delhi: शरद पवार के घर विपक्षी दलों की बैठक खत्म, एनसीपी नेता बोले- कई मुद्दों पर हुई चर्चा, BJP के खिलाफ नहीं थी मीटिंग

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर मंगलवार को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई. ये मीटिंग उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास 6 जनपथ पर हुई. करीब ढाई घंटे तक चलने के बाद ये मीटिंग खत्म हुई. एनसीपी नेता माजिद मेनन ने कहा कि बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के घर पर मंगलवार को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई. ये बैठक उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास 6 जनपथ पर हुई. करीब ढाई घंटे तक चलने के बाद ये मीटिंग खत्म हुई. बैठक में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेताओं में टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा, गीतकार जावेद अख्तर, राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और सीपीआई सांसद बिनॉय विस्वम पहुंचे हुए थे. कहा जा रहा है कि बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

एनसीपी नेता माजिद मेनन ने मीडिया के बातचीत में कहा कि आज दिल्ली में राष्ट्र मंच की बैठक हुई. यह बैठक बीजेपी के खिलाफ एकजुट पार्टियों की बैठक नहीं थी और ना ही कांग्रेस को बहिष्कार करने के लिए आयोजित हुई थी. कांग्रेस को भी निमंत्रण दिया था. इस बैठक में देश के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर बातचीत हुई. यह भी पढ़े: क्या मोदी को हराने के लिए बन रहा है तीसरा मोर्चा? शरद पवार और प्रशांत किशोर के बीच दिल्ली में भी हुई मीटिंग

मीटिंग के बाद एनसीपी नेता माजिद मेमन ने यह भी कहा कि कहा जा रहा है कि ये मीटिंग बीजेपी के खिलाफ मोर्चा तैयार करने के लिए बुलाई गई है, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी चर्चा थी कि ये मीटिंग शरद पवार ने बुलाई थी लेकिन ऐसा नहीं है. ये मीटिंग राष्ट्र मंच के प्रमुख यशवंत सिन्हा ने बुलाई थी. एनसीपी नेता मेमन ने कहा कि मैंने खुद विवेक तनखा, कपिल सिब्बल,अभिषेक मनु सिंघवी, मनीष तिवारी जैसे नेताओं को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन इनमें से कोई भी नेता इस समय दिल्ली में नहीं है. इसलिए ये नेता मीटिंग में नहीं आ सके.

वहीं विपक्ष के इस बैठक को लेकर बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी ने तंज सका हैं. उन्होंने कहा ऐसी बैठकें वो नेता आयोजित करते हैं जिन्हें जनता ने बार-बार खारिज कर दिया है. यह नया नहीं है. लेखी ने कहा, वे स्पष्ट रूप से हर दूसरे नेता को अगले पीएम के रूप में पेश करने की कोशिश करेंगे. दिन में सपने देखने से किसी को नहीं रोका जा सकता.

Share Now

\