दिल्ली निगम के शिक्षकों को पिछले 5 महीने से नहीं मिला वेतन, MCD को दी चेतावनी- सैलरी नहीं मिली तो टीकाकरण अभियान में नहीं होंगे शामिल

दिल्ली में निगम शिक्षक संघ ने कहा- 5 महीने से नहीं मिली सैलरी, भुगतान नहीं हुआ तो टीकाकरण अभियान में नहीं लेंगे हिस्सा

दिल्ली में निगम शिक्षक संघ की वरिष्ठ वीपी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन आने के बाद इस महामारी से निजात मिलने को लेकर लोगों के अंदर एक उम्मीद जगी कि अब कोरोना से उनकी जान बच सकेगी. क्योंकि भारत में 16 जनवरी से कोविड-19 का टीका लगने जा रहा हैं. इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविशिल्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन लोगों को टीका लगाने के लिए देश के अलग- अलग राज्यों में वैक्सीन पहुंच रही हैं. दोनों कंपनियों की यह वैक्सीन देश की राजधानी दिल्ली भी पहुंची है. लेकिन दिल्ली निगम के अंर्तगत आने वाले शिक्षकों ने उनके बकाया वेतन नहीं मिलने से उन्होंने कोरोना के टीकाकारण अभियान में शामिल नहीं होने की धमकी दी है.

दिल्ली में निगम (Delhi Nagar Nigam) शिक्षक संघ की वरिष्ठ वीपी ने कहा, शिक्षकों का पिछले पांच महीने से वेतन बाकी हैं. बार-बार कहने के बाद भी दिल्ली नगर निगम की तरफ से वेतन जारी नहीं हो रहा हैं. जबकि उन्होंने कोरोना महामारी के बीच कोविड की ड्यूटी भी की है. वहीं उन्होंने  दिल्ली नगर निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षकों के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वे टीकाकरण अभियान में हिस्सा नहीं लेंगे. यह भी पढ़े: दिल्ली सरकार से वेतन मुद्दे पर बातचीत के लिए नहीं पहुंचे तीनों मेयर: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

इससे पहले शिक्षकों ने पिछले पांच महीने से बकाया वेतन को जारी करने को लेकर दिल्ली नगर निगम के विरोध में 11 जनवरी को मोर्चा प्रदर्शन भी किया. इसके बाद भी दिल्ली निगम की तरफ से उनका वेतन जारी नहीं हुआ. जबकि शिक्षकों का कहना है कि दिल्ली नगर निगम के इस फैसले से उन्हें और उनके परिवार को भूखों मरना पड़ रहा हैं. इसके बाद भी उनका वेतन जारी नहीं किया जा रहा हैं.

 

Share Now

\