नई दिल्ली: स्थायी समिति चुनाव से पहले बीजेपी और आप पार्षदों के हंगामे के चलते दिल्ली नगर निगम (MCD) हाउस शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा हार के डर से स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं होने देना चाहती है.
एमसीडी सदन में स्थायी समीति के सदस्यों का चुनाव गुरुवार को नहीं हो पाया. यह चुनाव शुक्रवार तक के लिए टाल दिया गया. बता दें कि दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान सदन में हंगामा जारी है. कल रात से सदन की कार्यवाही पांचवीं बार स्थगित हुई है. जैसे ही कार्यवाही शुरू होती है पार्षदों का हंगामा शुरू हो जाता है. कल सदन में जमकर हाथापाई हुई और बोतलें फेंकी गईं और आज सवेरे तक सदन में कागजी गोले रुक-रुक कर चलते रहे. महिला पार्षद भी आपस में भिड़ती रही हैं.
सदन में जमकर हुआ हंगामा
#WATCH | Delhi: Ruckus between BJP & AAP members inside the MCD house over the election of members of the standing committee. pic.twitter.com/alIZFIFFnr
— ANI (@ANI) February 22, 2023
सदन में मारपीट
देखिए @MCD_Delhi में कैसी गुंडई और नंगई कर रहे हैं माननीय. सदन में एक दूसरे से मारपीट, गाली गलौज, बोतलबाजी और महिला मेयर @OberoiShelly पर हमला. भगवान न करे कि किसी के प्राणों को खतरा पैदा हो. @LtGovDelhi @ArvindKejriwal @msisodia @PMOIndia @JPNadda @SanjayAzadSln @AtishiAAP pic.twitter.com/nkF8NicVjj
— अतुल अग्रवाल | Atul Agrawal ?? (@atulaum_) February 22, 2023
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि जिस दिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश आया था उसके तुरंत बाद से बीजेपी की ओर से मैंने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आश्वस्त करें कि आम आदमी पार्टी, महापौर एवं उप महापौर के बाद स्थाई समिति का चुनाव होंने देगी.
आगे प्रवीण शंकर कपूर ने कहा अब जिस तरह आम आदमी पार्टी ने महापौर चुनाव पहले फोन का प्रयोग कर फिर दर्शक दीर्घा से बोतलें फिकवा कर बाधित किया, उससे साफ है कि आम आदमी पार्टी की मंशा ही नही थी स्थाई समिति सदस्यों का चुनाव कराने की, क्योंकि उसमें वह हार रहे हैं. आवश्यकता होगी तो भाजपा अब जनता के बीच तो जायेगी ही न्यायालय भी जा सकती है.
गौरतलब है कि बुधवार को आप की शैली ओबरॉय एमसीडी मेयर चुन ली गई. आम आदमी पार्टी के ही आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर बन चुके हैं. लेकिन अभी भी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव का पेंच फंसा हुआ है. देर रात हुए हंगामे के चलते स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं हो पाया था. फिर आज सुबह स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना था. लेकिन आज भी एमसीडी सदन शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.