Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, भाजपा प्रचार अभियान तेज कर रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के इस सप्ताह प्रचार करने की संभावना है. भाजपा के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "कल सफल रोड शो के बाद हमारे शीर्ष नेता गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली में रैलियां करेंगे.
रविवार को 14 राष्ट्रीय नेताओं ने दिल्ली के 14 इलाकों में '4 दिसंबर का दिन होगा, कमल हमारा चिन्ह होगा' के साथ रोड शो किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो के बाद कहा, "आज दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार में रोड शो के दौरान लोगों का उत्साह और समर्थन देखकर मुझे यकीन है कि लोगों का भाजपा के प्रति अटूट विश्वास और अपार समर्थन निरंतर बना रहेगा. यह भी पढ़े: MCD Elections 2022: ‘आप’ ने बीजेपी को उन्ही के खेल में मात देने का बनाया प्लान, थीम गीत किया जारी- Video
नड्डा ने कहा, दिल्ली की जनता ने झूठे वादों को नकारने और भ्रष्टाचार मुक्त और सुशासन वाली भाजपा को वापस लाने का मन बना लिया है. एमसीडी की 250 सीटों के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा और मतगणना 7 दिसंबर को होगी.