दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में बहा खून, दो गुटों के झगड़े में बीच बचाव करने गए युवक की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में दो गुटों के बीच झगडा हो रहा है. दोनों गुटों के बेच झगड़ा बढ़ ना जाए बीच बचाव करने वाले एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में ले जाया गया. जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में दो गुटों के बीच झगडा हो रहा है. दोनों गुटों के बेच झगड़ा बढ़ ना जाए बीच बचाव करने वाले एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में ले जाया गया. जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के मौत के बाद दिल्ली पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिला पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल (Ghanshyam Bans) के अनुसार मृतक की शिनाख्त इंद्रपुरी निवासी प्रवेश के रूप में हुई है.

मृतक एक निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता है. इसी हफ्ते 25 अप्रैल की रात वह दोस्त से फोन पर बात करने के लिए घर के पास स्थित राजौरा पार्क में गया. वहां पहले से इलाके के रहने वाले दूसरे साथी मौजूद थे. इसी दौरान रात करीब साढ़े ग्यारह बजे इलाके में रहने वाला यश पार्क में आया और बताया कि उसका डी ब्लॉक में रहने वाले अजय से झगड़ा हो गया है. इस बीच यश के कुछ साथी और आ गए. यह भी पढ़े: Panchkula Shocker: माजरी चौक पर 15 से अधिक लोगों ने चाकू मारकर शख्स को उतारा मौत के घाट, केस दर्ज

जानकारी के अनुसार कुछ ही देर में अजय अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया और यश से गाली गलौज करने लगा. अजय की ओर से गौरव, दीपक और सूरज मौजूद थे. कुछ ही देर में दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा. दोनों पक्ष की तरफ से झगड़ा बढ़ते देख प्रवेश ने बीच बचाव की कोशिश की. उसी दौरान अजय ने प्रवेश के सिर पर डंडे से हमला कर दिया.

प्रवेश पर हमला होने के बाद वह तुरंत जमीन पर गिर गया. उसके बाद अजय के इशारे पर सभी उसे लात घूंसों से मारने लगे. अजय ने गौरव को चाकू देकर प्रवेश को मारने के लिए कहा. उसने प्रवेश के सीने में चाकू घोप दिया. जिसके बाद प्रवेश खून से लथपथ हो गया. खून से लथपथ देख अजय और उसके साथ वहां से भाग गए.

वहीं घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद प्रवेश को लेकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रवेश की हत्या को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share Now

\