दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने सोमवार को दिल्ली में लड़कियों के पेइंग गेस्ट (पीजी) सुविधा के बाहर कथित तौर पर हस्तमैथुन कर रहे एक व्यक्ति के वीडियो को ट्विटर पर साझा किया. दिल्ली में गर्ल्स हॉस्टल के बाहर हस्तमैथुन कर रहे शख्स के दो वीडियो शेयर करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, 'दोनों वीडियो एक ही शख्स के लगते हैं.' डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है और मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. स्वाति मालीवाल द्वारा साझा किए गए वीडियो में एक युवक कथित तौर पर दिल्ली में गर्ल्स पीजी बिल्डिंग के पास हस्तमैथुन करता दिख रहा है.
हमें दो शिकायतें मिली कि Girls PG के बाहर एक लड़का रात में सड़क पर खड़ा होकर Masturbation करता है। दोनों वीडियो एक ही शख़्स की लग रही हैं। दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर Action Taken रिपोर्ट माँगी है। ये मामला बेहद गंभीर है।
Warning - Disturbing Content pic.twitter.com/vIga4CXHEf
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) June 26, 2023












QuickLY