नई दिल्ली, 21 जुलाई : राष्ट्रीय राजधानी में तेज रफ्तार स्कूटी की चपेट में आने से 20 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने स्कूटी सवार आरोपी नमीर हसन को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि लाहौरी गेट पुलिस स्टेशन में एक भूरे रंग की स्कूटी से दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाया कि घायल व्यक्ति को लोक नायक जन अस्पताल (एलएनजेपी) में ले जाया गया है. यह भी पढ़ें : कांग्रेस, गांधी परिवार को ही पूरा देश मानती है – कानून मंत्री किरेन रिजिजू
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (सार्वजनिक मार्ग पर तेज गति से वाहन चलाना या सवारी करना) और 337 (किसी के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया. डीसीपी ने कहा, गुरुवार को उन्हें एलएनजेपी अस्पताल से सूचना मिली कि घायल फरमान ने दम तोड़ दिया है.डीसीपी ने कहा, इस मामले में धारा 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण) आईपीसी जोड़ा जा रहा है और जांच जारी है.