Delhi: बीमार सांड का इलाज करने पहुंचे डॉक्टर और एंबुलेंस चालक पर शख्स ने किया हमला, दोनों घायल
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में सांड का इलाज करने आये जानवरों के डॉक्टर व एंबुलेंस चालक को महंगा पड़ गया. वहां रहने वाले एक स्थानीय शख्स जिसका नाम अमित डेढ़ा हैं. उसने सांड के इलाज करने पर ऐतराज जताते हुए डॉक्टर व एंबुलेंस चालक को पीट- पीटकर घायल कर दिया.
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बीमार सांड का इलाज करने आये जानवरों के डॉक्टर व एंबुलेंस चालक को महंगा पड़ गया. वहां रहने वाले एक स्थानीय शख्स जिसका नाम अमित डेढ़ा (Amit Dedha) हैं. उसने सांड (Bull) के इलाज करने पर ऐतराज जताते हुए डॉक्टर व एंबुलेंस चालक को पीट- पीटकर घायल कर दिया. शख्स ने पिटाई के साथ ही अपने साथियों के साथ मिलकर एंबुलेंस में तोड़फोड़ भी की. इस बीच डॉक्टर व एंबुलेंस चालक वहां से किसी तरह सेअपनी जान बचाकर भागे. जख्मी डॉक्टर नाम डॉक्टर राघव (Dr. Raghav) और एंबुलेंस चालक राहुल कुमार सिंह (Rahul Kumar Singh) हैं. दोनों का इलाज दिल्ली के एलबीएस अस्पताल में चल रहा है.
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थनीय पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस की टीम वहां आते देख आरोपी वहां से भागने में कामयाब हुए. लेकिन आरोपियों के धर पकड़ के लिए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश में लगी हुई हैं. पुलिस के अनुसार राहुल कुमार सिंह परिवार के साथ सेक्टर-आठ, नोएडा में रहता है. वह एक निजी संस्था में एंबुलेंस चालक है. इनकी संस्था जानवरों की देखभाल का काम करती है. शनिवार को इनके दफ्तर को पांडव नगर इलाके के कुकरेजा अस्पताल के पास एक सांड के बीमार होने की जानकारी मिली थी. यह भी पढ़े: दिल्ली: महिला डॉक्टर पर लोक नायक अस्पताल में हमला, दूसरे डॉक्टर के साथ भी मरीजों ने की मारपीट
बीमार सांड के इलाज के लिए राहुल एंबुलेंस में डॉक्टर राघव को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा. घटना स्थल पर पहुंचते ही डॉ. राघव ने बीमार सांड का इलाज शुरू किये थे कि अमित डेढ़ा वहां आकर उनके काम में दखल देने लगा. वह विरोध करने लगा और कहने लगा कि वह उनसे बड़ा डॉक्टर है. इसलिए वे डांस को छोड़ दे, वह सांड का इलाज करेगा.
बात यही ख़त्म नहीं हुई, आरोपी अमित डेढ़ा और डॉक्टर के बीच कहासुनी होने लगी. इसके बाद अमित ने डॉ. राघव को थप्पड़ मारकर वहां से फरार हो गया. इसके कुछ मिनट बाद वह और कुछ दोस्तों को लेकर वहां पहुंचा. इस बार उसने डॉक्टर के साथ ही एम्बुलेंस चालक को भी पीटने लगे. आरोपियों ने एंबुलेंस को भी नुकसान पहुंचाया है.