Delhi Mahila Samriddhi Yojana 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिलाओं के लिए घोषित 2,500 रुपए प्रतिमाह की योजना (Mahila Samridhi Yojana) को लेकर पहली बार किसी समाचार एजेंसी से खुलकर बातचीत की है. पीटीआई के एडिटर-इन-चीफ विजय जोशी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने योजना से जुड़ी तमाम बातें साझा कीं.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि यह कोई एकमुश्त सहायता योजना नहीं है, बल्कि एक स्थायी और नियमित वित्तीय सहायता योजना है, जो हर पात्र महिला को हर महीने दी जाएगी. उन्होंने कहा,
"यह ऐसा मामला नहीं है कि मेरे हाथ में पैसा है और तुरंत बांट दूं. हमने बजट में 5,100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इसके बाद एक पूरी प्रक्रिया होगी – स्कीम की संरचना बनाना, शर्तें तय करना, पोर्टल लॉन्च करना, पंजीकरण कराना, दस्तावेजों की जांच करना और फिर पैसा वितरित करना."
VIDEO | EXCLUSIVE: In an exclusive interview with PTI Editor-in-Chief Vijay Joshi, Delhi Chief Minister Rekha Gupta (@gupta_rekha) speaks on the BJP's Rs 2,500 promise for women in Delhi. She says:
“This is not a procedure where I have the money in hand and have to give it… pic.twitter.com/mte0FHpp8S
— Press Trust of India (@PTI_News) April 10, 2025
उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र महिला योजना से वंचित न रहे. उन्होंने कहा. "यह एक सतत प्रक्रिया है. हम चाहते हैं कि एक बार योजना शुरू हो जाए तो लगातार चलती रहे और हर पात्र महिला को लाभ मिले,"
यह रेखा गुप्ता का मुख्यमंत्री बनने के बाद किसी समाचार एजेंसी को दिया गया पहला विस्तृत इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने साफ किया कि सरकार योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है और जल्द ही महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी.
सरकार की ओर से बताया गया है कि यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. इसके लिए सरकार एक पोर्टल लॉन्च करने जा रही है, जहां महिलाएं ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगी.













QuickLY