Delhi Lok Sabha Exit Polls Live Updates 2024: दिल्ली में AAP-कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी के खाते में सातों सीट

देश की राजधानी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान हुआ था. दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है, लेकिन ये चुनाव बेहद रोमांचक रहा है.

01 Jun, 20:23 (IST)

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. दिल्ली में एक बार फिर से बीजेपी सातों सीटों पर बाजी मार सकती है.

01 Jun, 19:50 (IST)

INDIA TV Exit Poll के नतीजों के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में BJP नीत NDA गठबंधन को सभी 7 सीटें मिल सकती हैं.

01 Jun, 19:44 (IST)

दिल्ली में एक बार फिर 7 की 7 लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में जा सकती हैं.

01 Jun, 19:37 (IST)

रिपब्लिक भारत और Matrize Exit Poll के सर्वे में इस बार बीजेपी को 5 से 7 सीटें और इंडी गठबंधन दो सीटें मिलने का अनुमान है. इन आंकड़ों से ये माना जा रहा है कि बीजेपी दिल्ली में फिर क्लीन स्वीप कर सकती है.

01 Jun, 19:30 (IST)

रिपब्लिक भारत और Matrize Exit Poll के सर्वे में इस बार बीजेपी को 5 से 7 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं इंडी गठबंधन दो सीटें जीत सकता है.


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान हुआ था. दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है, लेकिन ये चुनाव बेहद रोमांचक रहा है. इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर बीजेपी का मुकाबला किया है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली. अब हर किसी को चुनावी नतीजों का इंतजार हैं.

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग शाम 6 बजे तक मतदान खत्म हो जाएगा. मतदान खत्म होने के आधे घंटे बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. इसी के साथ दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर भी एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे.

दिल्ली में AAP और कांग्रेस साथ

आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, नयी दिल्ली से सोमनाथ भारती और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा. कांग्रेस ने चांदनी चौक सीट से जे पी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को उम्मीदवार बनाया.

यह दिल्ली में पहला ऐसा लोकसभा चुनाव है जिसमें ‘आप’ और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. सीट बंटवारे के तहत ‘आप’ चार और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ा.

2014 और 2019 का इतिहास दोहरा पाएगी BJP?

बीजेपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाया. वह दिल्ली से एकमात्र मौजूदा सांसद हैं जिन्हें पार्टी ने दोबारा मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, नयी दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पूर्वी दिल्ली से हर्ष दीप मल्होत्रा, उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीट भारी अंतर से जीती थीं और उसका लगातार तीसरी बार सभी सीट पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य है.

Share Now

\