नई दिल्ली, 16 अप्रैल: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. पूछताछ रात करीब 8.15 बजे खत्म हुई. केजरीवाल सुबह 11.05 बजे सीबीआई मुख्यालय में पहुंचे. उनसे आप नेता विजय नायर, व्यवसायी समीर महेंद्रू और नीति के लागू होने से पहले बात लीक होने के बारे में पूछा गया. यह भी पढ़ें: AAP ने जताई CM केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका, गोपाल राय ने पार्टी दफ्तर में बुलाई इमरजेंसी बैठक
वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने उनका बयान दर्ज किया.इस मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है और अब वे सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में हैं.दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस मामले में सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह सलाखों के पीछे हैं.
#WATCH | CBI questioning conducted for 9.5 hours. Entire alleged liquor scam is fake, AAP is 'kattar imaandaar party'. They want to finish AAP but the country's people are with us...: Delhi CM Arvind Kejriwal speaks after nine hours of CBI questioning in excise policy case pic.twitter.com/ODnCGKv7R3
— ANI (@ANI) April 16, 2023
दिल्ली पुलिस ने किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए सीबीआई मुख्यालय और उसके आसपास धारा 144 लगा दी थी और 1,305 आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था.