Delhi: बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कुछ ही मिनट के भीतर जीवनरक्षक गैस की आपूर्ति हुयी
दिल्ली के तुगलकाबाद इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कुछ ही मिनट के भीतर दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की.
नयी दिल्ली, 24 अप्रैल : दिल्ली के तुगलकाबाद इंस्टीट्यूशनल एरिया (Tughlakabad Institutional Area) में स्थित बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कुछ ही मिनट के भीतर दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अस्पताल के कार्यकारी निदेशक सुधांशु वैंकट ने बताया कि अस्पताल में सुबह करीब नौ बजे ऑक्सीजन खत्म हो गई थी. उन्होंने बताया, ‘‘अभी-अभी, दिल्ली सरकार की ओर से हमारे यहां ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की गई है. यह करीब डेढ़ घंटे तक चलेगी. यह भी पढ़ें : दिल्ली में ऑक्सीजन संकट- सरोज हॉस्पिटल ने बंद की नए मरीजों की भर्ती- पुराने मरीजों को किया जा रहा डिस्चार्ज
हमारे यहां का आपूर्तिकर्ता फोन का जवाब नहीं दे रहा है.’’ अस्पताल में करीब 350 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 265 कोरोना वायरस से पीड़ित हैं तथा 30 मरीज आईसीयू में हैं.