RIP CDS General Bipin Rawat: आज हरिद्वार में होगा जनरल रावत और उनकी पत्नी का अस्थि विसर्जन
CDS जनरल बिपिन रावत की बेटियां (Photo: ANI)

देहरादून: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां आज विसर्जन के लिए हरिद्वार लाई जाएंगी. इससे पहले दोनों का अंतिम संस्कार दिल्ली में पूरे राजकीय सम्मान के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ. सेना के सम्मान और रीति रिवाजों के साथ जनरल रावत और उनकी पत्नी मधूलिका को अंतिम विदाई दी गई. उनकी दोनों बेटियों ने मुखाग्नि दी.

CDS जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटी कृतिका और तारिणी ने आज सुबह दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट से अपने माता-पिता की अस्थियां इकट्ठा कीं। अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित की जाएंगी.