Kejriwal to Vacate CM Residence: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पिछले महीने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने ऐलान किया था कि वे जल्द ही सरकारी बंगले को खलिया कर देंगे. उनके ऐलान के बाद पूर सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए नए मकान की तलाश जारी थी. नए की घर की तलाश पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की पूरी हो गई है उन्हें नया घर दिल्ली में ही मिल गया है.
इंडिया टुडे के के खबरों के अनुसार, आम आदमी पार्टी के संयोजक का नया निवास उनके निर्वाचन क्षेत्र, नई दिल्ली क्षेत्र में स्थित है. जिस जिस घर में वे अपने परिवार के साथ शिफ्ट होंगे. केजरीवाल दिल्ली के सीएम बनने के बाद अपनी पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के साथ दिल्ली के सीएम आवास में रह रहे थे. जो अब सीएम पद से एस्त्तिफा देने के बाद उन्हें खाली करना पड़ रहा है. यह भी पढ़े: Arvind Kejriwal Resignation: अरविंद केजरीवाल को अब नहीं मिलेंगी सीएम वाली सुविधा और सैलरी, सरकारी आवास भी करना पड़ेगा खाली
जेल से आने के बाद दिया इस्तीफा:
अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद पिछले 17 सितंबर को दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देते वक्त उन्होंने कहा था कि कुछ लोग उनकी ईमानदारी पर सवाल उठा रहे हैं, इसलिए मैं सीएम की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठूंगा, जब तक दिल्ली की जनता दोबारा उन्हें चुनकर ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं दे देती. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि वे सरकार आवास के साथ सुरक्षा भी नहीं लेंगे.