Chinese Visa Scam: सीबीआई के सामने पेश हुए पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम, बोले- मेरे खिलाफ सारे मामले फर्जी

चीनी वीजा घोटाला मामले में कार्ति चिदंबरम गुरुवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए. पूछताछ के दौरान उन्होंने सभी आरोपों का खंडन किया और कहा, मैंने एक भी चीनी नागरिक को वीजा दिलाने में मदद नहीं की है। सभी मामले फर्जी हैं

Chinese Visa Scam: सीबीआई के सामने पेश हुए पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम, बोले- मेरे खिलाफ सारे मामले फर्जी
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम (Photo Credit : Twitter)

Chinese Visa Scam: चीनी वीजा घोटाला मामले में कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram)  गुरुवार को सीबीआई (CBI) के समक्ष पेश हुए. पूछताछ के दौरान उन्होंने सभी आरोपों का खंडन किया और कहा, मैंने एक भी चीनी नागरिक को वीजा दिलाने में मदद नहीं की है. सभी मामले फर्जी हैं. उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ सब मामले फर्जी हैं और यह उनमें से सबसे बड़ा फर्जी मामला है. कार्ति ने सीबीआई के मुख्यालय पहुंचने पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, यह प्रतिशोध की राजनीति है और मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही हैं. कार्ति को बुधवार को सीबीआई के सामने पेश होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह पेश नहीं हो सके.

उनके चार्टर्ड एकाउंटेंट एस. भास्कररमन फिलहाल सीबीआई हिरासत में हैं. सीबीआई को 65,000 ईमेल भी मिले है. सीबीआई इनका इस्तेमाल सबूत के तौर पर करेगी. छापेमारी के दौरान दिल्ली के जोर बाग में की संपत्ति की बात सामने आई, जिसकी पावर ऑफ अटॉर्नी भास्कररमन के नाम पर है, जबकि संपत्ति कार्ति और उनकी मां ने खरीदी थी. इस सिलसिले में कार्ति चिदंबरम से पूछताछ की जाएगी. यह भी पढ़े: Visa Scam Case: सीबीआई दफ्तर में कार्ति चिदंबरम से पूछताछ जारी, चीनी नागरिकों को अवैध तरीके से वीजा दिलाने का आरोप

प्राथमिकी के अनुसार, पंजाब के मनसा स्थित निजी फर्म तलवंडी साबो पावर लिमिटेड के एक शीर्ष कार्यकारी द्वारा कार्ति चिदंबरम और उनके करीबी सहयोगी एस भास्कररमन को 50 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। इसके बदले कंपनी को अवैध तरीके से वीजा दिलवाया गया था.

दरअसल, बिजली परियोजना की स्थापना का काम एक चीनी कंपनी द्वारा किया जा रहा था। उस समय से यह काम काफी पीछे चल रहा था। कंपनी के एक कार्यकारी ने 263 चीनी कामगारों के लिए परियोजना वीजा फिर से जारी करने की मांग की थी.

आरोप है कि चीनी कामगारों को वीजा दिलाने के लिए कथित तौर पर 50 लाख रुपये रिश्वत के तौर पर लिए गए। उस समय कीर्ति चिदंबरम के पिता पी चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे.

आरोप लगाया गया है कि पी चिदंबरम ने कथित तौर पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चीनी कामगारों को वीजा दिलाने में मदद की. सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.


संबंधित खबरें

Saif Ali Khan Knife Attack: सैफ अली खान ने अपने घर पर हुए हमले को किया याद, बताया बेटे जेह और नैनी भी बने थे हमलावर के शिकार

प्रियंका गांधी ने बेटे का नाम बदलकर रखा ‘रेहान राजीव गांधी’? फैक्ट चेक में सामने आई सच्चाई

Jharkhand Shocker: झारखंड के गढ़वा में मानवता शर्मसार, नाबालिग अविवाहित बेटी और उसके नवजात पुत्र की हत्या, पिता गिरफ्तार

HPZ Cryptocurrency Token Fraud Case: एचपीजेड क्रिप्टोकरेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने दिल्ली समेत कई शहरों में की छापेमारी, पांच गिरफ्तार

\